many-people-from-the-same-house-became-kovid-positive-created-micro-container-zone
many-people-from-the-same-house-became-kovid-positive-created-micro-container-zone

एक ही घर के कई लोग हुये कोविड पॉजिटिव, बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन

मुज़फ़्फ़रपुर, 16 अप्रैल (हि.स.) । जिले में कोरोना संक्रमण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहर बरपा रहा है आये दिन संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । ताजा आकड़ो के अनुसार जिले में अब 2032 एक्टिव केसों की संख्या हो गई है । इसी कड़ी में जिले के मोतीपुर प्रखंड के बरूराज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। जिसके बाद मोतीपुर सीओ द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंच कर उक्त घर को सील किया गया और घर के मुख्य द्वार पर सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगा दिया गया और कन्टेंम जोन घोषित कर दिया गया । मोतीपुर सीओ अरविंद कुमार अजीत ने शुक्रवार को बताया कि एक ही घर में तीन आदमी पॉजिटिव हो गए थे । जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उस सुरक्षा के दृष्टिकोण से घर को सील कर दिया गया है और माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in