many-houses-burnt-in-fire-incident
many-houses-burnt-in-fire-incident

अगलगी की घटना में कई घर जले

भागलपुर, 1 मई (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड के ग्राम पंचायत ममलखा अन्तर्गत ग्राम हरिदासपुर में शनिवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में करीब दर्जन भर घर जल के राख हो गए। मौके पर ग्रामीणों के सहयोग व अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है खाना बनाने के दौरान एक घर से चिंगारी निकली और तेज हवा के कारण चंद मिनटों में इस चिंगारी ने लगभग दर्जन भर घर को अपने चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने अपने सुविधा के मुताबिक आग में पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और अग्निशमन दस्ते के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी तक किसी तरह की जान माल की सूचना नहीं मिली है। जिनका घर जला है, उनमेंeहरिदासपुर निवासी सुनील मंडल, मुनीलाल मंडल, गोपाल साह, गोरेलाल साह, विद्या देवी, गणेश मंडल, मनोज मंडल, वशिष्ठ मंडल, केशव मंडल सहित अन्य लोग शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सबौर पुलिस वहां पहुंची। कुछ देर बाद दमकल भी आया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से गांव में हाहाकार मच गया है। घर की जगह अब राख की ढेर है। जिस पर घरवाले बैठ कर आंसू बहा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in