महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने और आनंद मोहन की रिहाई  की मांग
महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने और आनंद मोहन की रिहाई की मांग

महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने और आनंद मोहन की रिहाई की मांग

पटना 11 जून (हि.स.)। क्षत्रिय सेवा महासंघ के अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि राजधानी पटना के करबिगहिया से आर ब्लॉक जाने वाली सड़क पर बने पुल के बीच बने गोलंबर की खाली जगह पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाया जय और आनंद मोहन को भी 8 अगस्त तक रिहा किया जाये अन्यथा मजबूर होकर मैं ऐतिहासिक क्रांति दिवस पर 09 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करूंगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में महाराणा महोत्सव का आयोजन हुआ था। उसमें मुख्य अतिथि की हैसियत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही राजधानी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित राजनेता आनन्द मोहन सिंह ने एक झूठे मामले में हुई सजा लगभग पूरी कर ली है। इसलिए उनकी रिहाई की दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, पांच माह बीतने के बावजूद आज तक इन दोनों मामले में कुछ नहीं किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in