lord-parashuram39s-birth-anniversary-concluded-with-havan-ritual
lord-parashuram39s-birth-anniversary-concluded-with-havan-ritual

हवन अनुष्ठान के साथ भगवान परशुराम की जयंती संपन्न

सहरसा,14 मई(हि.स.)। आजाद युवा विचार मंच द्वारा कोरोना महामारी की विभीषिका से रक्षा हेतु भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सहरसा सहित विभिन्न गांवों में मंच इकाई द्वारा हवन यज्ञ किया गया। सहरसा कोशी कोलोनी शिवमंदिर में मंच के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा संयोजक मृत्युंजय झा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, पंडित कैलाश झा, पं.राजा झा द्वारा भगवान परशुराम के बीज मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र एवं गायत्री मंत्र के साथ कोरोना से मुक्ति के लिए हवनकुंड में हवि डाला गया। इस मौके पर शैलेश कुमार झा ने कहा कि हवन यज्ञ वैदिक एवं वैज्ञानिक दोनो रुप से फायदेमंद है। जहाँ वैदिक रुप में यह रोग,महामारी एवं आत्मशुद्धि का मान्यता है। वैज्ञानिकों ने भी शोध कर पुष्टि की है कि यज्ञ हवन अनुष्ठान से वातावरण मौजूद सभी प्रकार के विषाणु समाप्त हो जाता है । वही वैज्ञानिक रुप में यज्ञ वातावरण शुद्धि, आक्सीजन उत्सजर्न एवं प्रकृति संरक्षण के रुप में कहा गया है। श्री झा ने कहा कि भगवान परशुराम ने सत्य और धर्म की स्थापना के लिए शास्त्र और शस्त्र के बल सामाजिक संतुलन स्थापना की। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम ने अनन्य पितृभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत कर अपने पिता ऋषि जमदग्नि के आदेश पर अपने माँ रेणुका सहित अपने सगे भाइयो के उपर शस्त्र प्रहार कर दंड दिया ।तत्पश्चात पिता द्वारा वरदान मांगने पर भगवान परशुराम ने अपने माता और भाइयो को पुनर्जीवित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in