lockdown-the-problem-of-rotting-vegetables-in-the-fields-from-farming-to-livelihood-in-front-of-farmers
lockdown-the-problem-of-rotting-vegetables-in-the-fields-from-farming-to-livelihood-in-front-of-farmers

लॉकडाउन: खेतों में सड़ रही सब्जियां, किसानों के सामने खेती करने से लेकर जीविका चलाने तक समस्या

बगहा, 14मई(हि.स.)। लॉकडाउन के कारण बगहा पुलिस जिला के ग्रामीण क्षेत्र स्थित खेतों में सब्जी के लगाये गये फसलों की बिक्री को लेकर किसानों के सामने विकराल समस्या खड़ी हो गई है। किसानों के अनुसार एक तरफ उनकी उगाई गई सब्जियों की बिक्री कम हो गई है ।वहीं दूसरी तरफ इनके सब्जियों के दाम भी आधे से भी कम हो गये हैं। साथ ही किसानों को इसे मंडी में भेजने में दस गुना से अधिक किराया देना पड़ रहा हैं। नतीजा इनकी अधिकांश तैयार सब्जियां खेतों में पड़ी की पड़ी रहकर सड़ गल रहीं हैं। सब्जी विक्रेताओं के हाथों बेचने पर रुपया भी समय पर नहीं मिल रहा है इस संबंध में बगहा प्रखंड - 2 के सौराहा गांव के पहाड़ी साह और रतनपुरवा गांव के जंगली तूरहा, साहेब साह बताया कि लॉकडाउन के कारण हमारे सब्जियों की बिक्री आधे से कम हो गई है। साथ ही बाहर की मंडी में भेजने में खर्च अधिक लग रहा है।क्योंकि इससे पहले ऑटो पर भेजने में 20 से 30 रुपया देना होता था, लेकिन अभी ऑटो नहीं चलने से 500 रुपया तक भाड़ा लग रहा है, ऐसे में जो मुनाफा है वह भी नहीं निकलता है। इस बात को लेकर बगहा प्रखंड - 2 के लक्ष्मीपुर ढोलबाजवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी और पैक्स अध्यक्ष लालजी शर्मा बताते हैं, कि बाजार बंद होने के कारण लोग सब्जियां कम खरीद रहें हैं, जो सब्जी ले भी जाता हैं, उसकी कीमत देने में देर कर रहा है । दुकानदारों के पूछने पर बताते हैं कि अभी लॉकडाउन है । इन सभी के कारणों से खेतों में तैयार सब्जियां खड़ी की खड़ी बेकार होकर सड़ रही है l खेत से बाहर भेजने में किराया ज्यादा लग रहा है l पहले के मुकाबले खपत भी नहीं हो पा रहा है। सामान्य दिनों में स्थानीय बाजार के विक्रेता सीतेंद्र साह, मतेंदर साह, सुदर्शन साह, दिलीप यादव सब्जी बेच दाम लौटा देते थे, लेकिन अभी लॉकडाउन के चलते आफत हो गई है। बहरहाल लाॅकडाउन में किसानों के सामने खेती से मुनाफा कम घाटा सहना पड़ रहा है, उनके सामने यह समस्या खड़ी हो गयी है, कि आने वाले समय में खेती करनी की बात तो दुर अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in