lockdown-proves-successful-in-stopping-corona39s-second-wave-sanjay-jaiswal
lockdown-proves-successful-in-stopping-corona39s-second-wave-sanjay-jaiswal

लॉकडाउन कोरोना की दूसरी लहर रोकने में सफल साबित हो रहा: संजय जायसवाल

पटना, 15 मई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने कोरोना संक्रमण की दर घटने पर खुशी जाहिर की है। डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि लॉकडाउन कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में पूरी तरह सफल साबित हो रहा है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि लॉकडाउन लगने के समय राज्य में संक्रमण की दर करीब 15 प्रतिशत तक चली गयी थी। वहीं, अब यह बात प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों की संख्या और रिकवरी रेट में भी वृद्धि हो रही है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार का द्वारा किये जा रहे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। संजय जायसवाल ने कहा कि हालात में हो रहे सुधार को देखते हुए जीएनएम कॉलेज स्थित डेडीकेटेड कोविड अस्पताल का आज निरीक्षण किया और मरीजों से मिले। अस्पताल प्रबन्धन की प्रशंसा करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे अस्पताल आने की किसी को खबर नहीं थी पर वहां तैनात दोनों डॉक्टर भीतर राउंड लगाते हुए मिले, उनके अलावा सभी कर्मचारी भी अपने कार्यों में लगे हुए थे। डॉ जायसवाल ने कहा कि मरीजों से बातचीत के दौरान सभी मरीज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।एक व्यक्ति ने भी शिकायत नहीं की।अस्पताल में इलाज से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध थी।जिन मरीजों को जरूरत थी उन्हें रेमडेसीविर की सूई भी दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की अथक मेहनत भी कोरोना पर नियन्त्रण पाने में काफी सहायक साबित हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in