lockdown-in-kovid-19-for-rescue-and-prevention-in-neighboring-nepal-intensified-patrolling-along-the-border
lockdown-in-kovid-19-for-rescue-and-prevention-in-neighboring-nepal-intensified-patrolling-along-the-border

कोविड 19 से बचाव व रोकथाम को पड़ोसी देश नेपाल में लॉकडाउन,सीमा पर गश्त तेज

-कोविड बचाव रोकथाम को पड़ोसी देश नेपाल तत्पर -भारत -नेपाल सीमावर्ती इलाका में पुलिस गश्त तेज - नेपाल सरकार द्वारा कोविड को लॉकडाउन का ऐलान -नेपाल बॉर्डर के अन्दर के भारतीय मजदूर का पलायन - भारत के कोकन कंपनी के प्रशिक्षण कर्मी को भारत भेजा मधुबनी,10मई, (हि.स.),पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी कोविड 19 के बचाव व रोकथाम के लिए 15 दिनो का लॉकडाउन लगा दिया गया है।सोमवार नेपाल के वरीय पदाधिकारी के सूत्रानुसार बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों सिरहा ,धनुुुुषा,मारर में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है।यहां नेपाल सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। इसका अनुपालन करने के लिए नेपाल की पुलिस तत्परता से काम कर रही है।बताया गया कि कोविड-19 के बढत व प्रभाव को देखते हुए भारत -नेपाल सीमा के समीप के गांव में नेपाल की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण सन्नाटा छाया हुआ है। सभी कारोबार ठप हैं। यहां भारत के सीमावर्ती गांव के मजदूरों का पलायन बॉर्डर के रास्ते पैदल किसी तरह भागकर हो रहा है। सूचनानुसार रंग -रोगन के कार्य करने वाले लेबर ,ईट पथेरी, कारपेंटर ,राजमिस्त्री के साथ ही छोटी- मोटी रोजगार करने वाले लोग नेपाल के क्षेत्रों से अपने सीमा भारत में प्रवेश कर रहे हैं। यहां की पुलिस तत्परता से लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है ।नेपाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां पर लाकडाउन का अक्षरशः पालन हो रहा है।इधर जनकपुर रेलखंड पर रेल कर्मियों का ट्रेनिंग अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है ।जनकपुर में रेल कर्मियों का ट्रेनिंग पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। बरदीबास -जयनगर रेलवे लाइन पर ट्रेन चलाने की योजना के लिए यहां पर भारत कोकन एजेंसी के माध्यम से रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी ।नेपाल में कोविड के तेजी से फैलने के कारण 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई।इसी कारण बीच में ही रेल कर्मी का ट्रेनिंग का काम रोक दिया गया है। मुंबई महानगर से पहुंचे कोकन कंपनी के कई वरीय अधिकारियों को यहां से वापस भेज दिया गया है। यह अधिकारी नेपाल में जनकपुर तक रेल परियोजना को चालू करने में यहां के कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। जयनगर कुर्था बाया जनकपुर वाली ट्रेन के लिए भारत के कोकन कंपनी ने नेपाली लोगों को प्रशिक्षण देने की भार लिया था। नेपाल में प्रशिक्षण दे रहे लोगों को वापस कर दिए जाने की सूचना है। नेपाल रेलवे के बी, सी एवं डी ग्रेड के कर्मियों को भारतीय रेल के कर्मी प्रशिक्षण दे रहे थे। जिसे नेपाल सरकार ने अभी वापस अपने यहां भेज दिया है। दूसरी तरफ नेपाल में कोविड-19 के प्रकोप को के बचाव के लिए नेपाल सरकार तत्परता से काम कर रही है। अपने इलाके में अवस्थित अस्पतालों में कोविड मरीजों को दवा देने की व्यवस्था यहां की जा रही है। नेपाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां कर्फ्यू के समान लॉकडाउन का पालन आमजनों से करवाया जा रहा है ।खेतीवारी का काम भी यहां रुकवा दिया गया है। नेपाल बॉर्डर सील होने के बावजूद भारत के मजदूर जो वहां काम कर रहे थे। पैदल भाग करके किसी तरह अपने देश भारत में प्रवेश कर चुके हैं ।राजनगर के रंग रोगन करने वाला मजदूर सुनील कुमार राम ने बताया यहां नेपाल की स्थिति काफी खराब थी। इसलिए हम लोग काम करना छोड़ कर भाग गए हैं। जबकि बसुवाड़ा के सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कारपेंटर का कोई भी काम अभी नेपाल में नहीं चल रहा है ।जनकपुर के एक अधिकारी ने बताया कि यहां सुबह से ही सभी दुकानों को बंद करबा दी जाती है ।कोविड 19 के प्रभाव को रोकने के लिए नेपाल सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आदेश अपने यहां निर्गत की है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in