livestock-will-do-mulberry-cultivation-in-six-blocks-of-the-district
livestock-will-do-mulberry-cultivation-in-six-blocks-of-the-district

जिले के छह प्रखंडों में जीविका दीदी करेगी मलबरी की खेती

सहरसा,18 मई (हि.स.)।जीविका एवं मनरेगा के समूहिक प्रयास से जिले की जीविका दीदीयां अब मलबरी की खेती करेगी। इसके लिए जिले के छह प्रखंडों का चयन किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को जीविका डीपीएम अमित कुमार, प्रबंधक आईबीसीबी, प्रबंधक संचार, बीपीएम कहरा, पीओ मनरेगा ने मुख्यमंत्री कोशी मलबरी योजना के तहत चयनित किसानों की भूमि का मुआयना किया। डीपीएम श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कोशी मलबरी योजना के तहत जीविका द्वारा जिले के छह प्रखंड सत्तरकटैया, सोनवर्षा, पतरघट, कहरा, सौर बाजार एवं सिमरी बख्तियारपुर के कुल 950 महिला किसान को मलबरी की खेती करने के लिए चयन किया गया है। एक जून को सभी किसानों के खेतों मे एक साथ मलबरी का पौधरोपन किया जायेगा।उन्होंने कहा कि मलबरी रेशम उत्पादन एक कृषि आधारित क्रिया कलाप है जो ग्रामीण क्षेत्रों मेंं आय एवं रोजगार के समुचित अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सभी चयनित सभी महिला किसान को मुफ्त में मलबरी का पौधा दिया जायेगा। साथ ही कीट नाशक दवाइयांं एवं खाद दिया जायेगा।अपने ही खेत मे काम करने के लिए मनरेगा से एक सौ दिन के कार्य दिवस का भुगतान किया जायेगा। साथ ही अन्य सुविधायेंं भी दी जायेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in