library-is-a-repository-of-infinite-knowledge-in-the-world-dm
library-is-a-repository-of-infinite-knowledge-in-the-world-dm

दुनियां में अनंत ज्ञान का भंडार है पुस्तकालय :डीएम

नवादा 24 फरवरी (हि स)। नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि दुनिया में ज्ञान का सबसे बड़ा माध्यम पुस्तकालय है। जहां बैठकर किताबों के बीच इंसान पढ़ लिख कर सर्वोच्च ज्ञान का स्वामी बन सकता है । वे मंगलवार को नवादा जिले के सदर प्रखंड के सिसवां गांव में सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद आयोजित शैक्षणिक परिचर्चा के अवसर पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। डीएम ने कहा कि नवादा जिले के 187 ग्रामपंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पुस्तकालय की स्थापना की जानी है। अधिकांश जगहों पे सामुदायिक पुस्तकालय ने काम करना शुरू कर दिया। जिस कारण ग्रामीण इलाके के निर्धन छात्रों को पढ़ाई के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान के विकास का बड़ा माध्यम है ।यही वजह है कि बिहार सरकार ने अब सभी ग्राम पंचायतों में बेहतर पुस्तकालय संचालन योजना के तहत सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की है । नवादा के एसडीओ उमेश भारती ने कहा है कि सरकार के निर्देशों के तहत नवादा जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन हो चुका है । जहां शैक्षणिक माहौल स्थापित करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के छात्रों को भी बेहतर पढ़ाई के लिए पुस्तकालय आवश्यक है । इस अवसर पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार, मुखिया कृष्णमनी कुमारी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in