बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर, दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए नीतीश सरकार ने दी जमीन

दरभंगा एयरपोर्ट का लेआउट प्लान तैयार हो गया है जिसके अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा।
दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए नीतीश सरकार ने दी 24 एकड़ जमीन
दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए नीतीश सरकार ने दी 24 एकड़ जमीन

दरभंगा, एजेंसी। बिहार का दूसरा और उत्तर बिहार का पहला सबसे व्यस्त्तम हवाई अड्डा दरभंगा के स्थायी टर्मिनल को लेकर लेआउट तैयार हो गया है। इस एयरपोर्ट के विकास के लिए उड़ान योजना के तहत लगातार दूसरे साल नबंर वन पर बने रहने के बाद राज्य सरकार ने जमीन दी है। अब इस जमीन पर सुविधाओं का विकास केंद्र सरकार करने जा रही है।

स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा

दरभंगा एयरपोर्ट का लेआउट प्लान तैयार हो गया है जिसके अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा। जो एयरपोर्ट के दक्षिण होगा और नार्थ-ईस्ट कोरिडोर से जुड़ेगा। बता दे राज्य सरकार की ओर से दी गयी 24 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर रनवे का विस्तार और रात में टेकआफ और लैंड करने की सुविधा के लिए आइएलएस सिस्टम लगाया जायेगा।

टर्मिनल की पूरी क्षमता सालाना 42.5 लाख यात्रियों की होगी

66 हजार वर्ग मीटर में बननेवाले इस नये टर्मिनल भवन की ब्लू प्रिंट के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल दो फेज में बनेगा। टर्मिनल की पूरी क्षमता सालाना 42.5 लाख यात्रियों की होगी। व्यस्ततम अवधि में यहां से एक साथ 2000-500 यात्रियों की आवाजाही हो सकती है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in