last-rites-of-dead-bodies-of-two-people-from-corona-were-performed-by-social-workers
last-rites-of-dead-bodies-of-two-people-from-corona-were-performed-by-social-workers

कोरोना से मरे दो लोगों के शवों का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार

नवादा 29 अप्रैल(हि स)। नवादा सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद उनके शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार के हिम्मत नहीं जुटाई जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को समाजसेवी व छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू के सौजन्य से नवादा के बिहारी घाट पर किया गया । जीतू ने बताया कि अररिया के एसीएमओ नवादा के मिर्जापुर निवासी आर एन चौधरी की पत्नी सावित्री देवी तथा गोविंदपुर के युवक शिशुपाल की मौत सदर अस्पताल में कोरोनावायरस से हो गई ।परिजन लाश उठाने की हिम्मत नहीं कर रहे थे ।जिसे समाजसेवियों ने पीपी किट पहन कर एंबुलेंस पर लादकर बिहारी घाट श्मशान में ले जाकर अंतिम संस्कार कराया । समाजसेवियों के इस जोखिम भरे काम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। इस कार्य मे कैलाश विश्वकर्मा, अज्ञात दाह संस्कार समिति के सचिव पंकज कुमार एवं समाज सेवी अमीत सरकार भी शामिल हैं। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप ने बताया कि किसी भी अज्ञात शव का अंतिम संस्कार का काम ये सभी किया करते हैं ।कोरोना से मौत वाले लोगों के शव को उठाने में भी परिजन डर रहे हैं ।ऐसे शवों को भी बेहतर तरीके से उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।हर कीमत पर पीड़ित मानवता की सेवा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in