lakhisarai39s-prize-criminal-arrested-in-begusarai-with-arms-and-companions
lakhisarai39s-prize-criminal-arrested-in-begusarai-with-arms-and-companions

लखीसराय का इनामी अपराधी हथियार और साथियों के साथ बेगूसराय में गिरफ्तार

बेगूसराय, 21 मार्च (हि.स.)-(अपडेट) ।स्पेशल टास्क फोर्स एवं बेगूसराय की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लखीसराय जिला के 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी निशांत कुमार उर्फ कारेलाल सिंह को पोखरिया से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस ने राइफल, पिस्तौल, गोली और गांजा भी बरामद किया गया है। यह जानकारी रविवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशीत प्रिया ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी अपराधी निशांत कुमार अपने साथियों के साथ नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया में अपने सहयोगी अपराधी ललन सिंह के मकान में छुपा हुआ है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी निशांत कुमार, गंगासराय निवासी बंधन कुमार उर्फ किस्मत, खुटहाडीह निवासी सुमित कुमार उर्फ पिल्ला तथा पिपरिया थाना क्षेत्र के लालदियारा निवासी अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक रेगुलर राइफल, एक देसी पिस्तौल, 15 गोली, डेढ़ किलो गांजा तथा चार मोबाइल बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर लखीसराय, पटना, शेखपुरा एवं बेगूसराय जिला में लूट, डकैती, हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी, अवैध हथियार रखने तथा शराब की तस्करी करने के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि निशांत कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था तथा बड़हिया थाना कांड संख्या 291/18 में वांछित रहने के कारण इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर खुलासा करने में लगी हुई है। इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो सभी अपराधी मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके लिए 25 लाख में डील हुई थी तथा इन्होंने पांच लाख रुपया एडवांस ले लिया था। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही तलाश कर रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही निशांत ने ऑडियो वायरल कर अपनी जान को खतरा बना बताया तथा पुलिस को चकमा देने की भी कोशिश की। लेकिन उसे साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in