kumud-mishra-the-head-of-ramauli-panchayat-was-dismissed
kumud-mishra-the-head-of-ramauli-panchayat-was-dismissed

रमौली पंचयात के मुखिया कुमुद मिश्र को किया बर्खास्त

दरभंगा, 28 जनवरी(हि.स.)।जिले के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के रमोली पंचायत के मुखिया कुमुद मिश्र को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल योजना एवं गली नली योजना में व्यापक अनियमितता बरतने के आरोप में पंचायती राज विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने पदच्युत कर दिया है। उक्त पंचायत के ही निकटतम मुखिया प्रत्याशी अधिवक्ता रोशन कुमार मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल योजना एवं गली नाली योजना में व्यापक अनियमितता बरते जाने की शिकायत विभिन्न स्तरों पर की थी जिसकी जांच प्रथम तथा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र के द्वारा की गई थी। इसमें व्यापक अनियमितता का मामला उजागर हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in