kovid-vaccine-given-to-60-lakh-people-in-less-than-us-and-england-sushil-modi
kovid-vaccine-given-to-60-lakh-people-in-less-than-us-and-england-sushil-modi

अमेरिका और इंग्लैंड से भी कम समय में देश में लगा 60 लाख लोगों को कोविड का टीकाः सुशील मोदी

भारत ने 12 देशों को 62 लाख मुफ्त टीके और वाणिज्यिक अनुबंध के तहत 8 देशों को दिये 1.5 करोड़ टीके के डोज पटना, 11 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां भारत ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई, वहीं संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में 60 लाख लोगों को टीका लगाने में भारत को महज 24 दिन लगे वहीं अमेरिका को 26 और इंग्लैंड को 46 दिन लगे। इजराइल को तो 50 लाख लोगों के टीकाकरण में ही 50 दिन का समय लग चुका है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पहले चरण में अपने हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के साथ ही दुनिया के 12 देशों यथा बंगलादेश, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका, बहरीन, ओमान आदि को अब तक टीका के 62 लाख से ज्यादा डोज मुफ्त में दिये जा चुके हैं। वहीं, वाणिज्यिक अनुबंध के तहत साउथ अफ्रिका (2लाख), ब्राजील (20 लाख), मोरोक्का (20 लाख), इजिप्ट (50 हजार), कुवैत (2 लाख) और यूएई (2 लाख डोज) सहित 8 देशों को भी टीके के 1.5 करोड़ डोज उपलब्ध कराये गये हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी भारत के प्रधानमंत्री को फोन का कोविड के टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। मोदी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए भारत ने अपने अगले बजट में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर कोरोना संक्रमण से निपटने के अपने मजबूत इरादे व संकल्प व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in