kovid-management-and-infrastructure-of-hospitals-will-be-developed-with-the-funding-of-15th-finance-commission-in-bhojpur-roshan-kushwaha
kovid-management-and-infrastructure-of-hospitals-will-be-developed-with-the-funding-of-15th-finance-commission-in-bhojpur-roshan-kushwaha

भोजपुर में 15 वें वित्त आयोग के अनुदान राशि से कोविड प्रबन्धन और अस्पतालों के आधारभूत संरचना का किया जाएगा विकास:रोशन कुशवाहा

आरा,12 मई(हि.स.)। जिले में अस्पतालो की आधारभूत संरचना को सुदृढ करने और कोविड से सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम को लेकर 15 वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि के इस्तेमाल के लिए भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को एक अहम बैठक की और कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। 15 वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि का उपयोग कोविड के प्रबन्धन और अस्पतालो के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए किया जाएगा।भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार अब 15 वे वित्त आयोग के अनुदान की राशि से अस्पतालो में ऑक्सीजन,पाइपलाइन का अधिष्ठापन,ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की खरीद कर व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा।कोविड प्रबन्धन से जुड़े ऐसे सामग्रियों और जीवन रक्षक उपकरणों की वृद्धि की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड प्रबन्धन और अस्पतालो के आधारभूत संरचना को विकसित करने के तहत जिला परिषद के अनाबद्ध अनुदान मद की राशि से सदर अस्पताल आरा एवं अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था और ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 के तहत बहुत जल्द ही राशि प्राप्त होने वाली है । जिला परिषद की साधारण और विशेष बैठक का आयोजन करके इस राशि से कोविड के प्रबंधन एवं अस्पतालों में आधारभूत ढांचा की वृद्धि को लेकर उपयोग किए जाने के लिए राशि की निकासी होगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन हेतु 15 वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि को जिला स्वास्थ्य समिति भोजपुर को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति क्रय किए गए चिकित्सकीय उपकरण सामग्री का नियमानुसार संधारण करेगी। जिलाधिकारी ने वैश्विक महामारी की अपरिहार्यता को देखते हुए सिविल सर्जन भोजपुर को निर्देश दिया है कि वह भोजपुर जिला परिषद से राशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में तत्काल कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण सामग्री का क्रय करेंगे और कोविड प्रबन्धन से जुड़े अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि तत्काल प्रभाव से वैश्विक महामारी के विरुद्ध चिकित्सकीय प्रबंधन में अपेक्षित सुधार लाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in