kovid-bulletin-app-launched
kovid-bulletin-app-launched

कोविड बुलेटिन एप्प का किया गया शुभारंभ

दरभंगा, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी डा त्यागराजन एस एम ने बुधवार को कोविड बुलेटिन एप्प का शुभारंभ किया। इस एप्प के क्रियाशील हो जाने से अब डीएमसीएच में भर्ती मरीज के परिजन कहीं से भी अपने मरीज का हाल समय-समय पर जान सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डीएमसीएच में इलाजरत (कोविड-19) कोरोना के मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए यह कोविड बुलेटिन एप्प बनाया गया है।इस कोविड बुलेटिन एप्प को एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प में डीएमसीएच में भर्ती होने के दौरान मरीज के जिस मोबाइल नंबर का पंजीकरण कराया गया है। उस मोबाइल नंबर को डालने पर एप्प खुल जाता है और (कोविड-19) कोरोना के मरीज का भर्ती होने के समय से लेकर अभी तक के स्वास्थ्य स्थिति की दैनिक जानकारी मिल जाती है।इस कोविडबुलेटिन एप्प को पूर्व सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी के पर्यवेक्षण में विकसित किया गया है तथा वर्तमान सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया एवं आईटी सेल दरभंगा द्वारा इसे प्ले स्टोर पर क्रियाशील (फंक्शनल) कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in