kit-distributed-in-the-insurgency-affected-area-to-provide-employment-to-the-unemployed
kit-distributed-in-the-insurgency-affected-area-to-provide-employment-to-the-unemployed

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए उग्रवाद प्रभावित इलाके में किट वितरित

नवादा 10 मार्च (हि स)। "वापसी आजीविका की ओर" कार्यक्रम के तहत गूँज,नई दिल्ली के तकनीकी सहायता व सहयोग से नवादा के ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा की ओर से बुधवार को प्रखण्ड के जेपी आश्रम परिसर एवं उग्रवाद प्रभावित झरनवां गांव में विशेष शिविर का आयोजन कर लॉक डाउन में बेरोजगार हुए लोगों के बीच रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से रोजगार आधारित किट का वितरण किया गया। ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बेरोजगार हुए लोगों को जीविका का साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गूँज संस्था के सहयोग से ग्राम निर्माण मण्डल ने बुधवार को प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के 126 बेरोजगार लोगों के बीच आजीविका किट का वितरण किया। वहीं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के दनियाँ,रानीगदर,करमाटांड़ आदि गांव के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के बच्चों को स्कूल बैग सहित अन्य पाठ्य सामाग्री दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने लोगों को इस तरह के रोजगार से जोड़ने के कार्य के लिए गूँज तथा ग्राम निर्माण मण्डल की पहल की सराहना की। ग्राम निर्माण मण्डल के डॉ० भारत भूषण शर्मा एवं गूँज संस्था के प्रतिनिधि शिवजी चतुर्वेदी ने बताया कि स्वरोजगार के लिए लाभुकों के बीच दिए जाने वाले किट में सैलून के दुकान का समान,किसान किट,जूता चप्पल मरम्मती का समान,पलम्बर का समान,बिजली मिस्त्री का समान,राजमिस्त्री का समान,साइकिल मरम्मति का समान,पेंटर किट,कपड़ा आयरन किट का समान,धोबी,ब्यूटीपार्लर,मनिहारी, टेंट दुकान आदि सामग्रियों के किट का वितरण किया गया। मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मानवेन्द्र नाथ चौधरी,पंकज मालवीय,अरुण उपाध्याय,मुखिया प्रतिनिधि रामबालक यादव आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in