Khegramas-Appva took out a procession and performed at the block headquarters
Khegramas-Appva took out a procession and performed at the block headquarters

खेग्रामस-ऐपवा ने जुलूस निकालकर प्रखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर, 18 जनवरी (हि.स.)।जिले के ताजपुर प्रखण्ड में नया राशनकार्ड बनाने, त्रृटी सुधार करने, भूमिहीन को वास की भूमि देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, नलजल, पशुशेड, सोख्ता निर्माण, दाखिल-खारिज, एलपीसी, राशन वितरण में धाधली रोकने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क, कुंआ जीर्णोद्धार करने, मोतीपुर सब्जीमंडी में यात्रीशेड, बिजली, शौचालय बनाने, जरूरतमंदों को आवास, बकाया आवास, शौचालय, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, आरटीपीएस से तत्काल जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस के झंडे, बैनर तले राजधानी चौक स्थित ओम टाकीज से जुलूस निकालकर प्रखण्ड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लहरा रहे थे. भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का किसान आंदोलन जायज है. मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेकर अन्नदाता का आंदोलन समाप्त कराएं. इस सभा की अध्यक्षता जिला एपवा अध्यक्ष वंदना सिंह ने की। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in