कारगिल विजय दिवस पर किया गया पौधारोपण
कारगिल विजय दिवस पर किया गया पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस पर किया गया पौधारोपण

गया, 26 जुलाई (हि.स.) ।गया जिले के गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के चाल्होपुर गांव में कारगिल विजय दिवस पर सुरेश पासवान स्मारक समिति के सदस्यों ने रविवार को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधारोपण किया।साथ ही दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुरेश पासवान स्मारक समिति के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पासवान ने बताया कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानियों को हराकर विजय प्राप्त की थी ।इसलिए समिति की ओर से कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्राथमिक विद्यालय चाल्होपुर के आसपास 150 पौधे लगाए गए। आम, अमरुद, जामुन जैसे फलदार वृक्ष के साथ गंभार और पीपल जैसे छायादार पौधे लगाए गए है।उन्होंन यह भी बताया कि पृथ्वी को हरा भरा बनाने के साथ जल जीवन हरियाली योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना अनिवार्य है। इस मौके पर संजू पासवान, पप्पू पासवान, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार, भोला पासवान, ग्राम कचहरी के पंच विजय पासवान, मिथिलेश पासवान, गुड्डू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in