कटिहार में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
कटिहार में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

कटिहार में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

कटिहार, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के मिरचाईबाड़ी अवस्थित कारगिल चौक पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि 1999 में ढाई माह तक चले इस भीषण युद्ध मे भारत माता ने अपने 527 से अधिक वीर सपूतों को खोया था। आज सीमा पर तैनात सैनिकों के शौर्य बल के कारण ही हमलोग सुरक्षित हैं। शहीदों को नमन करते हुए सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तान की घिनौनी हरकत का उनकी भाषा में ही जवाब दिया। सीमा पर योद्धाओं ने सरहद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर किया। विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि कारगिल युद्ध मे हमारे वीर जवानों ने समुद्र तल से 18 हजार फुट की ऊंचाई और माइनस डिग्री तापमान में भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनोंं को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इतना पिटने के बाद भी आतंकियों को भारत मे घुसपैठ कराने की नाकाम कोशिश से बाज नहीं आ रहा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, महामंत्री वीरेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in