kalka-mail-renamed-netaji-subhash-chandra-bose-ministry-of-railways-approved
kalka-mail-renamed-netaji-subhash-chandra-bose-ministry-of-railways-approved

कालका मेल का नाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हुआ,रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

गया, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में एक ट्रेन कालका मेल अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चला करेगी। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के नए नामाकरण को मंजूरी दे दी है। इस आशय की जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के चीफ पब्लिसिटी इंस्पेक्टर मो. वशीम ने प्रेस बयूरो ऑफ़ इंडिया (रेल मंत्रालय) के हवाले से जारी किए गए प्रेस बुलेटिन के माध्यम से दी है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' करने को मंजूरी दी है। यह ट्रेन बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। बता दें कि यह ट्रेन गया-डीडीयू grand chord रेलखंड से होकर उत्तर रेलवे अंतर्गत कालका और पूर्व रेलवे के अंतर्गत हावड़ा के बीच प्रतिदिन चला करती है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया जाता है। नेताजी के प्रति सम्मान के रूप में इस कालका मेल ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिये जाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने उनके जन्मदिन के पूर्व ही मंजूरी दे दी है। ताकि 23 जनवरी के पहले तक रेलवे इसको लेकर आंतरिक जरूरतों को पूरा कर सके। वहीं राजनीतिक हल्के में इस बात की चर्चाएं हैं कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा भाजपा राजनीतिक दृष्टिकोण से उठा सके। बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम से पहले ही गोमो जंक्शन का नामकरण उस समय किया गया था, जब रेलमंत्री ममता बनर्जी हुआ करती थीं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in