kaimur-sp-gave-a-message-to-abstain-from-drugs-on-international-day
kaimur-sp-gave-a-message-to-abstain-from-drugs-on-international-day

कैमूर एसपी ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नशे से तौबा करने का दिया संदेश

भभुआ,26 जून (हि.स.)। कैमूर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर शनिवार को नशा नहीं करने का संदेश दिया। उन्होंने इस अवसर पर यहां पुलिस केंद्र में पौधे लगाए।उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अभियान,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और परिचारी प्रवर ने भी पुलिस केंद्र परिसर में पौधरोपण किया। एसपी ने पुलिस अधिकारी और कर्मियों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ही सबसे बड़ा धन माना गया है। हृदय की पवित्रता और विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्ति बेहद ही जरूरी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।नशा शरीर का नाश कर देता है।उधर,यातायात प्रभारी और जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष ने भी अपने अपने थाना परिसर में पौधरोपण किया और लोगों को नशा नहीं करने का संदेश दिया। शहर के एकता चौक पर पुलिस ने नशा विमुक्ति दिवस के पोस्टर लगाकर लोगों के बीच नशे से तौबा करने का संदेश पहुंचाया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in