Jubilee of rich Vishnu Deo Malakar of social concern celebrated in Dalit neighborhood
Jubilee of rich Vishnu Deo Malakar of social concern celebrated in Dalit neighborhood

दलित मोहल्ले में मनाई गई समाजिक सरोकार के धनी विष्णुदेव मालाकार की जयंती

बेगूसराय, 05 जनवरी (हि.स.)। जीवनपर्यन्त शिक्षक, शिक्षण, शिक्षा से सरोकार रखने वाले बखरी के सामाजिक-राजनीतिक-शैक्षणिक अभिभावक स्व. विष्णुदेव मालाकार की जयंती बखरी के महादलित मुहल्ला रौता मुसहरी में मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दलित बच्चों के हाथों पुष्पांजलि से हुई। मौके पर स्व. मालाकार के ज्येष्ठ पुत्र कौशल किशोर क्रान्ति ने उनके स्मृति में महादलित बस्ती में बच्चों के बीच पठन -पाठन सामग्री का वितरण कर शैक्षणिक श्रद्धाजंलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि अगर देश को सही मायने में शिक्षा एवं समाज के स्तर पर बेहतर बनाना है तो नौनिहालों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। नौनिहालों के सपनों को पंख लगेंगे तो निश्चित रूप से देश दुनिया के समृद्धि दिखेगी। मौके पर श्रीराम जानकी विद्या मन्दिर के व्यवस्थापक बृजमोहन लाल यादव त्यागी ने कहा कि मालाकार जी जैसे व्यक्तित्व विरले ही मिलते हैं, वे दिल से एक समर्पित शिक्षक थे। अपनी ओजस्वी वाणी के कारण ही विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों के नायक रहे हैं। मौके पर डॉ. रमण झा, कविराज शर्मा, रामबाबू महतों, राजन कुमार, राकेश मालाकार समेत बड़ी संख्या में छात्र, बच्चें और ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in