भाजपा को हरा विधायक बने जमा खान को जदयू ने बनाया मंत्री
भभुआ,09 फरवरी (हि स)। बिहार विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों से आउट राजग ने कैमूर को मंत्री पद की सौगात दिया है।भाजपा कोटे की चैनपुर सीट से जीते जमा खान बिहार सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री बनाए गए हैं।जमा खान बसपा के टिकट पर चुनाव लडे थे और भाजपा के बृजकिशोर बिंद को हराकर विधायक बने।कुछ दिन पहले उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया।चुनाव के दौरान जिले की चारों सीट भाजपा कोटे में आई थी।चैनपुर सीट पर तो भाजपा की मजबूत दावेदारी रही है।भाजपा के दिग्गज नेता स्वर्गीय लाल मुनी चौबे इस सीट से चार बार चुनाव जीते थे।बिहार सरकार में वो मंत्री भी रहे।इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे बृजकिशोर बिंद भी मंत्री थे।बदले समीकरण में चैनपुर सीट अब जदयू के कब्जे में है। बसपा से जीते जमा खान जदयू कोटे से मंत्री बने तो चैनपुर सीट सुर्खियों में है।वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जिले की चारों भभुआ,चैनपुर,मोहनिया और रामगढ़ सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते थे।तब जदयू राजद के साथ था।इस चुनाव में जदयू साथ आया तब भी सभी सीट भाजपा कोटे में आई।हालांकि इस चुनाव में भाजपा चारों सीट पर हार गई।पहली बार विधायक चुने गए मो जमा खां का मानना है कि बसपा में रह कर क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया । अब सरकार के साथ रहकर क्षेत्र का विकास करेंगे। कैमूर जिले के चैनपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर इन्होंने चुनाव जीता था। विधायक बनने के बाद यह नीतीश कुमार के पक्ष में आ गए और मंत्री बने। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा-hindusthansamachar.in