intermediate-examinations-begin-at-34-examination-centers-in-nawada-the-corona-rules-fluttered
intermediate-examinations-begin-at-34-examination-centers-in-nawada-the-corona-rules-fluttered

नवादा के 34 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

नवादा,1 फरवरी (हि.स.)। नवादा जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू कराई गई । परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ती देखी गई ।अधिकांश छात्राओं के पास मास्क नहीं थे। तो सामाजिक दूरियों का भी पालन नहीं करते देखा गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के पूर्व दंडाधिकारिओं व पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग में डीएम ने साफ तौर पर कहा था कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाना है लेकिन दुखद बात यह है कि नवादा के गांधी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान छात्राओं को कतार बद्ध होने की जगह भीड़ की शक्ल में रखी गई ।एक दूसरे से सटे होने के कारण कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।कुछ छात्रों को मास्क नहीं लगाए देखा गया ,जो निश्चित तौर पर परीक्षा व्यवस्था में खामियों की पोल खोल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in