बिजली विभाग के कर्मियों को 30 मई तक अलर्ट रहने का निर्देश

instructions-to-electricity-department-personnel-to-remain-alert-till-may-30
instructions-to-electricity-department-personnel-to-remain-alert-till-may-30

गोपालगंज,28 मई (हि.स.)। यास तूफान के कारण तार टूटने, पोल गिरने या इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बिजली बाधित होने पर तुरंत विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को 30 मई तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विभाग के जिले भर के 60 मानव बल सहित जेई को 24 घंटा अलर्ट मोड में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। बिजली का तार, पोल, इंसुलेटर सहित अन्य उपकरण भी रेडी रखा गया है। बिजली बाधित होने की स्थिति में तुरंत फॉल्ट को दुरूस्त कर आपूर्ति सुचारू कराने की तैयारी की गई है। गंडक नदी के किनारे बसे लाेगाें को बीडीओ व सीओ ने 30 मई तक नाव नही लेकर जाने का निर्देश दिया है। अनुरोध किया। ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिया कि वे गंडक नदी के किनारे ना रहे घर में रहें सुरक्षित रहें। स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक किया कि बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवात खतरनाक है। इसमें तेज गरज के साथ बारिश एवं तूफान आने की संभावना है। तीन दिनों तक लोगों को घर में सुरक्षित रहने को कहा गया। किसी प्रकार की विपदा आने पर पुलिस व जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in