instructions-for-pasting-photographs-of-teachers-on-the-board-in-each-school
instructions-for-pasting-photographs-of-teachers-on-the-board-in-each-school

प्रत्येक विद्यालयों में बोर्ड पर शिक्षकों के फोटो चिपकाने का निर्देश

सहरसा,20 फरवरी(हि.स.)। सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियमितता सुनिश्चित करने को लेकर विद्यालय में शिक्षकों के फोटो चिपकाने का निर्देश दिया गया है। इस आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के शिक्षकों का फोटो विद्यालय में वरीयता क्रम में सूचना पट पर चिपकाए। जिससे बच्चे एवं अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सके। साथ ही शिक्षकों की नियमितता को भी सुनिश्चित किया जा सके।विभाग का यह निर्देश जिले के किसी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में दिखाई नहीं दे रहा है। शिक्षकों की जानकारी विद्यालय में रहने से बच्चे व अभिभावक भी यह जान सकेंगे कि कौन शिक्षक हैं एवं विद्यालय आते हैं या नहीं। अभिभावकों द्वारा बराबर ऐसी शिकायत की जाती रही है।फोटो लगने से विद्यालय के शिक्षकों की पहचान हो सकेगा एवं प्राक्सी शिक्षकों की पहचान भी हो सकेगा।जिससे विद्यालय में पठन पाठन का भी माहौल बनेगा एवं बच्चे भी अपने शिक्षकों को पहचान सकेंगे। लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण लगभग सभी विद्यालय में शिक्षकों की फोटो महीनों बाद भी नहीं लग सकी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को सूचना पट पर फोटो लगाने का निर्देश दिया गया था।लेकिन इस निर्देश का असर किसी प्रधानाचार्यों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। प्रारंभिक विद्यालयों में सूचना पट पर वरीयता के क्रम में सभी शिक्षकों का रंगीन फोटो के साथ नाम अंकित कर लगाया जाना है। निर्देश के बावजूद भी जिले के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो अब तक नहीं चिपकाया जा सका है।विभागीय निर्देश के बावजूद भी विद्यालय मौन बना है एवं विभागीय अधिकारी इस पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान डॉ सुनील कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को वरीयता के क्रमानुसार सूचना पट पर सभी शिक्षकों के रंगीन फोटो लगाने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी अभी पूरी तरह नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा के कारण पूरी जानकारी नहीं ली जा सकी है।सभी प्रधानाचार्यों से इसकी जानकारी जल्दी ही ली जाएगी।जिन विद्यालयों में वरीयता अनुसार शिक्षकों का रंगीन फोटो नहीं चिपकाया जाएगा विद्यालयों के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in