inspection-of-18-age-vaccination-centers-operated-in-the-district
inspection-of-18-age-vaccination-centers-operated-in-the-district

जिले में संचालित 18+ उम्र के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण

सहरसा,12 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है। इन बढ़ते मामलों के बीच जिले में 09 मई से आरंभ 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का खेल भवन परिसर में किये जा रहे कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा प्रातः 9 बजे किया गया। उन्होंने पाया कि सुबह से ही जिले के युवा अपने आपको पंजीकृत करवाते हुए कोविड वैक्सीन टीके का पहला डोज ले रहे थे। जिले में पूर्व से 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कई टीकाकरण सत्र स्थलों पर पहले की तरह जारी है। वहीं 9 मई से ग्यारह सत्र स्थ्लों पर 18+ आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान उनके साथ वैक्सीन एवं कोल्ड चैन प्रबंधक मो. मुमताज खालिद भी मौजूद थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने जिले वासियों से जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा यह प्रतिबंध आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगाये गये हैं। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर दोहरा मास्क लगाकर निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संयम बरतें एवं भी़ड़-भाड़ से बचें। याद रखें आप अपने आवश्यकता का सामान लेने निकलें है न कि कोरोना से संक्रमित होने। आपके द्वारा बरती गई लापरवाही आप पर ही नहीं बल्कि आपके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी भारी पड़ेगी। यदि आप परिवार के ऐसे सदस्य हैं जो किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं तो बाहर न निकलनें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जिले वासियों से अनुरोध किया कि यदि किसी को कोरोना के शुरुआती लक्षण जैसे- सर्दी, खांसी, बुखार, स्वाद एवं सुगंध कम लगना, अत्यधिक थकान एवं कमजोरी आदि हो तो यथाशीघ्र अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना कोविड टेस्ट अवश्यक करवायें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये लक्षण आपमें कोरोना के हैं अथवा नहीं। ताकि समय रहते आपको उचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करते हुए बचाया जा सके। देर होने पर समस्या की गंभीरता बढ़ सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in