inmates-in-bettiah-jail-got-vaccinated
inmates-in-bettiah-jail-got-vaccinated

बेतिया जेल मे बंदियों का कराया गया वैक्सीनेशन

बेतिया, 18 मई (हि.स.)। मिशन मोड में मंडल कारा, बेतिया के शत-प्रतिशत बंदियों को वैक्सीनेशन कराया गया है। वैक्सीनेशन का कार्य 12 मई से निरंतर चलते हुए 17 मई को समाप्त हो गया है। अ अधीक्षक मंडल कारा, बेतिया रामाधार सिंह द्वारा आज बताया गया कि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मंडल कारा के सभी 1943 बंदियों को कोविड-19 का टीका कैम्प लगा कर कराया गया है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों को स्तनपान कराने वाली 02 महिला बंदियों, गंभीर बीमारी से ग्रसित 10 बंदियों तथा कारा में प्रवेश के पूर्व से कोविड-19 (प्रथम डोज) प्राप्त करने वाले 10 बंदियों को छोड़कर शेष 1943 बंदियों को कोविड-19 प्रथम डोज दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई भी बंदी कोविड-19 टीकाकरण के लिए इस कारा में शेष नहीं है। उन्होंने बताया कि द्वितीय डोज लेने के लिए भी कैम्प लगाकर बंदियों का वैक्सीनेशन ससमय कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जेल प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सर्तक है। मंडलकारा में बंदियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग सहित मास्क अनिवार्य रूप से पहना जा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा नियमित रूप से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in