information-given-in-respect-of-dmch-corona-ward-is-completely-baseless-misleading-and-false-information-hospital-superintendent
information-given-in-respect-of-dmch-corona-ward-is-completely-baseless-misleading-and-false-information-hospital-superintendent

डीएमसीएच कोरोना वार्ड के संदर्भ में दी गई सूचना बिल्कुल निराधार, भ्रामक एवं गलत सूचना : अस्पताल अधीक्षक

दरभंगा, 21 मई (हि.स.)। डीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि संवाददाता ज्योति यादव द्वारा डीएमसीएच कोरोना वार्ड के संदर्भ में बिल्कुल निराधार, भ्रामक एवं गलत सूचना दी गयी है। डीएमसीएच इसका खंडन करता है। उन्होंने कहा है कि संवाददाता ज्योति यादव डीएमसीएच के कोरोना वार्ड एवं कोरोना आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश करना चाहती थी। कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उन्हें उपस्थित चिकित्सकों द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गयी। इसके उपरांत उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा डीएमसीएच के संबंध में गलत एवं भ्रामक सूचना दी । डीएमसीएच इसका खंडन व निंदा करता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इसके लिए डीएमसीएच की ओर से शीघ्र ही प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया में संवाददाता ज्योति यादव के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in