indefinite-strike-of-executive-assistants-started
indefinite-strike-of-executive-assistants-started

कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

नवादा, 15 मार्च (हि स)। विभिन्न मांगों को लेकर नवादा जिले भर के कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई एवं गोप गुट महासंघ नवादा के बैनर तले विभिन्न विभागों के कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय स्थित रैन बसेरा में हड़ताल पर बैठ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। नियमितीकरण को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशसा को लागू नहीं किये जाने एवं पूर्व से लंबित मांगों की पूर्ति नहीं किये जाने से क्षुब्ध कार्यपालक सहायकों ने संघ के आहवान पर हड़ताल किया। जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पासवान ने कहा कि कार्यपालक सहायक राज्य व केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं तथा बिहार लोक सेवाओं का अधिकार, बिहार लोक शिकायत निवारण, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज विभाग एवं सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यो को धरातल पर लाने में अपना योगदान दे रहे हैं। गोप गुट के जिला सचिव हाजी मो सज्जाद खां ने कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्राॅन जैसे निजी संस्था के हाथों बेच रही है। जो कर्मचारी विरोधी नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक पूरे तन मन से विभिन्न विभागों में वर्षों से निष्ठा पूर्वक अपना सेवा दे रहे हैं पर सरकार की नीति के कारण इन सबों का मनोबल तोड़ कर रख दिया है। हड़ताल पर चले जाने के कारण आरटीपीएस काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायकों ने बीपीएसएम के पदाधिकारियों का पुतला भी दहन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे कार्यपालक सहायकों ने प्रजातंत्र चार पर पुतला जलाया। अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कार्यपालक सहायक भिक्षाटन भी करेंगे। जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पासवान ने कहा कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करेगी संघ ऐसे ही धरणा व हड़ताल पर अडे रहेगी। कोराना वैक्सीनेशन पर भी असर कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले भर में चल रहे कोराना महामारी जैसे जानलेवा बीमारी में चल रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी खासा प्रभावित हुआ। वैक्सीनेशन से संबंधित आननलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप पड़ गया है। कार्यपालक सहायकों की प्रमुख मांगे कार्यपालक सहायकों की मांगों में बेल्ट्राॅन में विलय से संबंधित आदेश को शीघ्र ही निरस्त किया जाय, कार्यपालक सहायकों को जल्द से जल्द नियमित किया जाय, बेल्ट्राॅन के अधीन दक्शता परीक्षा से मुक्त किया जाय, सभी कार्य मुक्त कार्यपालक सहायकों को अन्य विभागों में अविलंब समायोजित किया जाय, विभिन्न आंदोलनों में कटौती किये गये मानदेय का भुगतान किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in