inauguration-of-newly-constructed-30-bedded-child-ward-before-the-third-wave
inauguration-of-newly-constructed-30-bedded-child-ward-before-the-third-wave

तीसरी लहर से पूर्व नवनिर्मित 30 बेड वाले बच्चा वार्ड का उद्घाटन

किशनगंज, 19 जून (हि.स.)। सदर अस्पताल में चाइल्ड फ्रेंडली डेडिकेटड पीडिएट्रिक वार्ड बनाया गया है।शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सदर असपताल में नव निर्मित 30 बेड वाले बच्चा वार्ड का विधिवत उद्घाटन किया। कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर की पूर्व तैयारी के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर इस वार्ड का निर्माण करवाया गया है। जिलाधिकारी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि जिले में जिस प्रकार संक्रमण के पहली एवं दूसरी लहर का डट कर सामना किया गया है।ठीक उसी प्रकार आने वाले समय में संक्रमण के तीसरे वेब की सम्भावना को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।उसके लिए स्वास्थ्य सुविधा को सुचारु रुप से क्रियान्वयन करने के लिए जिले के सातों प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।जिसमें कोविड -19 के टेस्टिंग, ट्रीटमेंट एवं वैक्सीनेशन के कार्यों के अलावा कम से कम 10 बच्चों वाला बेड तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होनें कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं के बराबर हैं। लेकिन, देश के अन्य स्थानों से कोरोना की दूसरी व तीसरी लहर की खबरों से सतर्क रहने की आवश्यकता को देखते हुए उक्त तीस बेड की बच्चा वार्ड सभी व्यवस्थाओं से लेस होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लितैयारामाजिक स्तर पर किये गए व्यावहारिक प्रयासों से ही अभी तक जिलेवासी कोरोना के बुरे संक्रमण से बचे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in