in-narkatiaganj-the-administration-sealed-three-wards-by-creating-a-container-zone
in-narkatiaganj-the-administration-sealed-three-wards-by-creating-a-container-zone

नरकटियागंज में प्रशासन ने तीन वार्डो को कंटेन्मेंट जोन बनाकर किया सील

बगहा, 25 अप्रैल(हि.स.)।कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। नरकटियागंज में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है| नरकटियागंज में हुए दो लोगो की मौत के बाद प्रशासन ने तीन वार्डो को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है| इस दौरान अनुमंडल प्रशासन के आदेश पर नगर प्रशासन ने वार्ड संख्या13,14 व 15 को सील कर दिया है और लोगों से अपील किया है कि इस क्षेत्र के सभी दुकाने बन्द रखे। साथ ही आवागमन बन्द रहेगा। बास का बैरिकेटिंग लगाते हुए क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। नगर प्रबंन्धक ने विनय रंजन में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कंटेन्मेंट जोन के पूरे दायरे में सभी दुकानों को बंद करने के साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने और वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in