in-case-of-lockdown-the-case-of-beating-the-ritualist-by-the-jailor-caught-fire
in-case-of-lockdown-the-case-of-beating-the-ritualist-by-the-jailor-caught-fire

लॉकडाउन के नाम पर दारोगा द्वारा कर्मकांडी को पीटने का मामला तूल पकड़ा

आरा,18 मई(हि.स.)। जिले के आरा शहरी क्षेत्र में नगर थाना के एक पुलिसकर्मी द्वारा श्राद्ध कर्म कराकर लौट रहे एक कर्मकांडी को लॉक डाउन के नाम पर बेरहमी पीटने के बाद मामला गरमा गया है। रविवार को संध्या चार बजे चंदवा से श्राद्ध कर्म कराकर एक कर्मकांडी शशि कांत मिश्रा उर्फ चंदू मिश्रा जब अपने घर वापस जा रहे थे कि नगर थाना के दारोगा डीके निराला ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और पिटाई के बाद चालान भी काट डाले। अब यह मामला राजनैतिक रंग लेने लगा है और ब्राम्हण समाज और परशुराम सेवा संघ ने भोजपुर के एसपी को मंगलवार को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराकर दोषी दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन परशुराम सेवा संघ के संयोजक सह राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा बिहार के अध्यक्ष चंदवा निवासी अंजनी तिवारी द्वारा दिया गया है। अंजनी तिवारी ने आवेदन में कहा है कि परशुराम सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में शशिकांत मिश्रा उर्फ चंदू मिश्रा 16 मई रविवार की शाम करीब 4 बजे शाम में चंदवा से श्राद्धकर्म कराकर अपनी बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे तभी नगर थाना के सामने सब इंस्पेक्टर डीके निराला के द्वारा रोक कर पूछताछ की गयी। उसके बाद जबरन थाना में ले जाकर गालियां दी गयी। गाली देने का कारण पूछने पर डंडा से पिटाई की गयी। इससे वह चोटिल हो गये। उसके बाद दंड के रूप में चालान काटे गए और राशि वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया। अंजनी तिवारी ने मंगलवार को बताया कि दारोगा द्वारा चालान ही काटना था, तो इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गयी? उन्होंने एसपी से इस आवेदन पर अपने स्तर से जांच कर उचित करवाई करने की मांग की है, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। इस संबंध में एसपी राकेश दुबे से फोन कर संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु फोन रिसीव नही होने से उनसे संपर्क नही हो सका और ब्राम्हण महासभा बिहार के अध्यक्ष अंजनी तिवारी के आवेदन के सम्बंध में जांच और कार्रवाई की स्थिति का पता नही चल पाया है। फिलहाल यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in