Hundreds of students appeared in the talent search exam
Hundreds of students appeared in the talent search exam

प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों छात्र- छात्राएं

नवादा,10 जनवरी (हि स)।नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति द्वारा नगर के चार केंद्रों पर रविवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सैकड़ो परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षकों ने परीक्षार्थियों के परीक्षा भवन में पहुंचने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों को कोविड 19 के नियमों का पालन कराते हुए मास्क की अनिवार्यता को पूरा कराया।प्रतियोगिता परीक्षा के नियंत्रक शिक्षक यमुना प्रसाद एवं अध्यक्ष डॉ0 भोला प्रसाद ने बताया कि नगर के चार परीक्षा केंद्र यथा सुपर फास्ट कम्पीटिशन सेंटर,स्पेक्ट्रम कोचिंग सेंटर,मॉडर्न इंग्लिश रेसिडेंशियल स्कूल मिर्जापुर एवं दिल्ली सेंट्रल स्कूल में कुल 535 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक प्रथम पुरस्कार में लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।समिति द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने एवं परीक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर किया गया है। आयोजित परीक्षा में जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर जिले के विभिन्न प्रखंडो के कुल 689 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन दिया था।परन्तु 535 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए।परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा के बेस पर आधारित था इससे अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग मिलेगा।साथ ही साथ इस तरह के आयोजन से समाज के छात्रों को एक दूसरे से मिलने एवं शिक्षा से सबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा करने का अवसर प्रदान हुआ। परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ वीक्षकों एवं केंद्र पर प्रतिनियुक्त समिति के अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।परीक्षा नियंत्रक शिक्षक यमुना प्रसाद के देख रेख में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.