hundreds-of-people-took-corona-vaccine-in-marwari-conference-and-santmat-camp
hundreds-of-people-took-corona-vaccine-in-marwari-conference-and-santmat-camp

मारवाड़ी सम्मेलन एवं संतमत के शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया कोरोना का टीका

बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, बेगूसराय सेवा समिति एवं संतमत सत्संग मंदिर के सहयोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार रमुुुुका के सौजन्य से बरौनी के जय गुरु इंटरप्राइजेज में टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के दो सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सर्वो इंडिया समेत अन्य के सहयोग से एन-95 मास्क समेत अन्य उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया। अभियान की शुरुआत करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ प्रसाद ने लोगों को भयग्रस्त पूर्वाग्रह से मुक्त होने की अपील करते हए जीवन रक्षा के लिए सभी लोगों से टीका लेनेेे की अपील किया। जबकि, शहरी प्रतिरक्षण नोडल पदाधिकारी डॉ. रतीश रमन ने वैक्सीनशन अभियान को गति देने के लिए लोगों को जागरूक होने का आह्वान और संभावित तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए समय पूर्व लोगों को सावधान किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने जन-जन को जागरूक होने और प्रत्येक व्यक्ति को एक सामाजिक सेवक के रूप में एक-एक व्यक्ति को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील किया। इस अवसर पर केयर इंडिया के स्टेट प्रतिनिधि डॉ. विशान अहमद, डॉ. अनुराग ठाकुर, डॉ. निरंजन कुमार, साइमा तौहिद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने भी विभिन्न तरीके से लोगों को जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in