human-service-of-mohd-amir-ul-islam-in-discussion-in-munger-city
human-service-of-mohd-amir-ul-islam-in-discussion-in-munger-city

मो.अमीर उल इस्लाम की मानव सेवा,मुंगेर शहर में चर्चा में

मुंगेर, 31 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान और लगातार बारिश में मुंगेर जिला मुख्यालय में लगातार तीन दिनों तक 50 से अधिक भूखे लोगों को मुफ्त में रात्रि-भोजन पहंचाने वाले 99 प्रतिशत दिव्यांग सामाजिक कार्यकत्र्ता मो0 अमीर उल इस्माल इन दिनों शहर की चर्चा में हैं। लोग उनके जज्वे को सलाम कर रहे हैं । पूरे मुंगेर शहर में एक ऐसा भी व्यक्ति है जिसे बारिश और तूफान में भूखों के लिए रात्रि-भोजन की चिंता है और वह अपने मिशन में कामयाब रहता है।अनेक स्वयं सेवी संस्थाएं भी हैं।परन्तु,इस कोरोना काल में कुछ जांबाज सामाजिक कार्यकत्र्ता की मौत कोरोना से होने के बाद अन्य कार्यकत्र्ता टूट चुके हैं ।परन्तु,यह दिव्यांग जिन्दगी को खतरे में डालकर मानवता की सेवा कर रहा है।आप इस वीडियो में देखेंगे कि किस प्रकार रात्रि भोजन के पैकेट भूखों तक पहुंचते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in