housing-assistants-threaten-agitation-if-arrears-are-not-paid
housing-assistants-threaten-agitation-if-arrears-are-not-paid

एरियर भुगतान नहीं होने पर आवास सहायकों ने दी आंदोलन की धमकी

बेगूसराय, 07 फरवरी (हि.स.)। बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को बेगूसराय के कर्म योगी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महामंत्री सिकंदर कुमार ने कहा कि एरियर भुगतान करने पर सरकार के द्वारा लगातार टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। सरकार हमेशा झांसा देने का काम कर रही है। ऐसी निकम्मी सरकार में अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो एरियर का भुगतान नहीं होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। उपाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संविदा कर्मियों के स्थायीकरण, वेतनमान के संदर्भ में वादाखिलाफी एवं विगत दिनों कर्मियों के साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार को लेकर जिले के सभी आवास कर्मी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ 11 फरवरी को प्रतिरोध दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है। संगठन मंत्री संदीप कुमार ने प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने राज्य महासंघ के निर्णय को जिला में शत-प्रतिशत लागू करने पर भी जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in