honorable-announcer-of-maithili-pt-kamalakant-jha-honored
honorable-announcer-of-maithili-pt-kamalakant-jha-honored

मैथिली के सुविख्यात उद्घोषक पं कमलाकांत झा सम्मानित

दरभंगा, 21 मार्च (हि.स.)। मिथिला-मैथिली की अहर्निश सेवा करते हुए मिथिला के सांस्कृतिक महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं मैथिली मंच के अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पं कमलाकांत झा को रविवार को सूबे के कला-संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा के हाथों सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नटराज डांस एकेडमी द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित झिझिया फिल्म के विशेष प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर कला-संस्कृति मंत्री से महिलाओं एवं बुज़ुर्ग नागरिकों के प्रात: टहल के लिए चन्द्रधारी संग्रहालय परिसर को पूर्व की भांति प्रातःकालीन सत्र में खोलकर रखे जाने का आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले यह परिसर महिलाओं एवं बुज़ुर्ग नागरिकों के प्रात: टहल की सुविधा के लिए सुबह के समय भी नियमित खुलता था लेकिन कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर गत वर्ष 22 मार्च के बाद इसे बंद कर दिया गया है। मंत्री ने उन्हें यथोचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in