भूमि विवाद में लगाया घर में आग
मधेपुरा,09 फरवरी (हि.स.) प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आपसी रंजिश में दो जगहों पर आग लगाने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के दुर्गा स्थान चौक स्थित एक किराना जनरल स्टोर की दुकान में सुबह करीब चार बजे अगलगी की घटना हुई। जिसमें लाखों की समान नष्ट होने की बात कही गई है। हलांकि स्थानीय लोगों के तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। बाद में अग्नि शमन दस्ता भी पहुंचे थे। पीड़ित दुकानदार अभिषेक कुमार अमर ने घटना को लेकर थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग पांच लाख की किराना समान जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगा यह पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड दो में जमीनी विवाद के कारण सोमवार की रात एक आवासीय घर में आग लगाने की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है । इस संबंध में पीड़ित पंकज यादव ने दो व्यक्तियों को नामजद कर थाना में आवेदन दिया है। बताया गया कि आग लगने से एक गाय की झुलसकर मौत हो गई है और तीन गाय झुलसकर जख्मी है। साथ हीं आवासीय घर होने के कारण सभी घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार/-hindusthansamachar.in