historical-achievement-of-east-central-railway-in-scrap-execution
historical-achievement-of-east-central-railway-in-scrap-execution

स्क्रैप निष्पादन में पूर्व मध्य रेलवे की एतिहासिक उपलब्धि

गया, 11 जून (हि.स.)| पूर्व मध्य रेलवे ने 10 जून को स्क्रैप निपटान के क्षेत्र में अब तक की गयी बिक्री की तुलना में किसी एक दिन में सर्वाधिक बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह बिक्री पूर्व मध्य रेलवे के किसी एक ईकाई द्वारा एक दिन में की गयी सबसे अधिक बिक्री है। रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेल को 240 करोड़ का स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य दिया गया है। इस दिशा में कार्य करते हुए 10 जून को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा 10.88 करोड़ की बिक्री कर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया की यह उपलब्धि महाप्रबंधक एल.सी. त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व एवं उनके मार्गदर्शन का परिणाम है ।प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रवीन्द्र प्रसाद एवं पूर्व मध्य रेलवे के सभी टीमों की मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी है । गौरव कुमार सिंह, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक-। का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी एवं कठिन चुनौतियों के बावजूद पूर्व मध्य रेलवे ने स्क्रैप निष्पादन के क्षेत्र में 10 जून को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है । आंकड़ों के अनुसार इस बिक्री के बाद इस वित्तीय वर्ष की कुल बिक्री 32.34 करोड़ हो गयी है। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि तक हुई कुल बिक्री 15.62 करोड़ से 107.04 प्रतिशत अधिक यानि 16.72 करोड़ अधिक है। हिंदुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in