hindustan-will-not-bear-the-insult-of-iron-man-sardar-vallabhbhai-patel
hindustan-will-not-bear-the-insult-of-iron-man-sardar-vallabhbhai-patel

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान

गया, 25 फरवरी (हि.स.) | कांग्रेस का आरोप है कि भारतरत्न पूर्व उपप्रधानमंत्री सह गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से अहमदाबाद के मेटोरा स्थित स्टेडियम का नाम बदलने से देश की 138 करोड़ जनता आक्रोशित है। सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान मुद्दा को लेकर गुरुवार को गया के स्थानीय टॉवर चौक पर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने साढ़े छह वर्षो के कार्यकाल में केवल इतिहास बनाने के बजाय मिटाने का काम कर रही है। बुधवार को जब देश और दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम जो वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाता था, उसके नाम को हटा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से कर देने से देश की जनमानस में भयानक आक्रोश है। नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कभी योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग, तो कभी इलाहाबाद को प्रयागराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने में मशगूल है। नेताओ ने कहा की इतिहास त्याग और बलिदान का लिखा जाता है ना की सुख-सुविधा का। मोदी सरकार जब से देश की सत्ता में बैठी है तब से आज तक कोई भी जनता के हितों में बेहतर काम नहीं किया। आज देश के किसान, मजदूर, युवा, छात्र एवं महिला सभी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है।देश की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। देश की सीमाओं पर पड़ोसी देशो से संबंध खराब है तथा पड़ोसी देश भारत को लगातार आंख दिखा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in