heavy-rains-made-the-market-a-flood-water-entered-dozens-of-shops-and-homes
heavy-rains-made-the-market-a-flood-water-entered-dozens-of-shops-and-homes

भारी बारिश से बाजार बना तलाब, दर्जनो दुकानों और घरों में घुसा पानी

सुपौल,28 मई (हि. स.)। सुपौल में चक्रवाती तूफान यास कहर बरपा रही है। बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान 'यास' से सुपौल में लगातार दो दिनों की भारी बारिश और तेज हवा से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। नेपाल सीमा को जोड़ने वाली एनएच 106 करजाइन बाजार के पास सड़क है या नदी यह जान पाना मुश्किल हो गया है। बाजार की सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने से दर्जनो दुकान और लोगो के घरों में पानी घुस गया। वही सिमराही बाजार में भी कहीं कहीं कमोवेश यही स्थिति है। करजाइन बाजार में वाहन तो दूर पैदल सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया हैं। कही कही तालाब का रूप धारण कर चूंके सड़क पर बाइक सवार गिरते हुए नजर आए। भारी वाहन भी बड़ी मुश्किल से सड़क पर बने तालाब को पार करते दिखे। तेज हवा और मुसलाधार बारिश दूसरे दिन भी लगातार जारी हैं। व्यवसायी सहित किसान त्राहिमाम कर रहे हैं । जिले में लगातार भारी बारिश जारी हैं।दो दिनों की चक्रवाती बारिश से शहर की स्थिति बेहद खराब हो गया है।स्थानीय व्यवसायी और लोगो ने बताया सरकार सिर्फ अलर्ट की घोषणा कर देता हैं और तैयारी कुछ भी नहीं करता हैं। सड़क पर चक्रवाती बारिश का पानी भर जाने से हाईवे पर तालाब सा नजारा दिखता हैं। सड़क और बाजार में पानी भर जाने से लोगो का बाजार आना मुश्किल हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in