health-system-of-corona-epidemic-running-with-the-help-of-five-ventilators-in-muzaffarpur
health-system-of-corona-epidemic-running-with-the-help-of-five-ventilators-in-muzaffarpur

मुज़फ़्फ़रपुर में पाँच वेंडिलेटर के सहारे चल रहा कोरोना महामारी का स्वास्थ्य सिस्टम

मुज़फ़्फ़रपुर,26 अप्रैल(हि.स.) जिले में जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू है । दिन प्रतिदिन संक्रमण के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे है वही जिले में मात्र पाँच वेंडिलेटर सिस्टम है वह भी जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में। यह बातें खुद जिला प्रशासन की तरफ से पुष्टि की गई है । वेंडिलेटर की कितनी व्यवस्था है अबतक जिले में तो जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने SKMCH अधीक्षक से बात कर मात्र पाँच वेंडिलेटर होने की बात कही । वही बात करें तो सरकारी आकड़ो के अनुसार 190 मरीज ऑक्सीजन के सहारे भर्ती है SKMCH में । वही दुःखद पार्ट रहा कि 09 लोगों की मौत सरकारी आकड़ो में SKMCH में हुआ है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी 5408 एक्टिव केस है जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in