health-minister-mangal-pandey-held-a-meeting-with-bjp-leaders-on-the-completion-of-seven-years-of-the-modi-government-at-the-center
health-minister-mangal-pandey-held-a-meeting-with-bjp-leaders-on-the-completion-of-seven-years-of-the-modi-government-at-the-center

केंद्र में मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की भाजपा नेताओं के साथ बैठक

पटना/आरा,30 मई(हि.स.)। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम सात साल पूरे होने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ने पार्टी के पदाधिकारियों,नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुवल बैठक की और पीएम मोदी के सात सालों के कार्यो को ऐतिहासिक बताया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मौके पर कहा कि कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया कार्य आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।कोरोना की महामारी में अनाथ हुए बच्चों को बचाने,उनकी सुरक्षा करने के साथ साथ शिक्षा और रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रमो की घोषणा की है। वर्चुवल बैठक के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर लगातार किये जा रहे कार्यो से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और कहा कि कोरोना काल मे देश के प्रधानमंत्री ने एक साथ कई साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।गरीबो को मुफ्त राशन से लेकर किसानों और महिलाओ के खाते में रुपये पहुंचाने तक के कार्य हुए और साथ साथ कोरोना की वैक्सीन का निर्माण और टीकाकरण के कार्य भी शुरू हुए। स्वास्थ्य मंत्री की वर्चुवल बैठक में आरा के भाजपा विधायक और राज्य के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने आरा सदर अस्पताल के आईसीयू में बेहतर सेवा दे रहे चिकित्सक के बिहटा स्थानांतरण किये जाने पर आरा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना जताते हुए आईसीयू के चिकित्सक का स्थानांतरण रोकने की मांग स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाई। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को इस बात से अवगत कराया की आईसीयू के चिकित्सक ऑक्सीजन,ऑक्सीमीटर आदि का बेहतर संचालन कर कोरोना संक्रमितों की बेहतर सेवा देने में लगे हैं। भाजपा के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की वर्चुवल बैठक में शामिल होने के लिए आरा के बुथ संख्या 270 पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in