hardcore-naxalite-spring-absconding-for-8-years-police-was-found-in-many-cases
hardcore-naxalite-spring-absconding-for-8-years-police-was-found-in-many-cases

8 वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली बसंत गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

मुज़फ़्फ़रपुर,04 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और जिला पुलिस की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 8 वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली बसंत कुमार उर्फ बसंत भगत को धर दबोचा । बसंत जिले के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली वारदातों में शामिल रहा है । बीते वर्ष 2013 में कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे को लेवी नहीं देने के कारण अपने संगठन के लोगों के साथ मिलकर उड़ाया था । जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस को चकमा देकर करीब 3 वर्षों तक फरार रहा। वर्ष 2016 में कुढ़नी क्षेत्र में ही एक रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर और अंजाम भुगतने की धमकी भरा पर्ची छोड़ा था और फिर पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया था। लगातार पुलिस वर्ष 2013 और 2016 के मामले में खोजबीन करती रही लेकिन बसंत हाथ नहीं आया । इसी क्रम में बुधवार की देर रात एसएसबी को गुप्त सूचना मिली की नक्सली बसंत कुढ़नी क्षेत्र में फिर आया हुआ है । जिसके बाद एसएसबी के बड़े अधिकारियों का जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ मंथन हुआ और टीम बनाकर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और टीम को सफलता मिली। मामले में अभियान एसपी मुजफ्फरपुर ने कहा कि पकड़े गए नक्सली का फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में घटित 2 कांडों में तलाश थी साथ ही साथ वैशाली और आसपास के जिलों में भी पता लगाया जा रहे हैं । हिन्दुस्थान समाचार /मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in