half-a-dozen-injured-including-two-women-in-assault
half-a-dozen-injured-including-two-women-in-assault

मारपीट में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल

13/05/2021 बेनीपुर(दरभंगा), 13 मई (हि.स.)। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलनी गांव में बीते बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में हुई तू—तू, मैं—मैं की घटना मारपीट में बदल गयी। जानकारी के अनुसार इस परी घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के घायल हो गये हैं। घायल लोगों में एक पक्ष से पिंकी कुमारी, प्रदीप मुखिया एवं दुखनी देवी जबकि दूसरे पक्ष से भोला मुखिया एवं सुंदर मुखिया को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए बहेड़ा पीएससी लाया जहां पीएससी के डॉक्टर एजाज अहमद ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल प्रदीप मुखिया, ओपी मुखिया, सुंदर मुखिया एवं भोला मुखिया को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक ओपी मुखिया एवं सुंदर मुखिया के बीच हुई तू—तू, मैं—मैं का विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमेें दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश,बेनीपुर/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.