gurudwara-providing-free-oxygen-cylinders-to-corona-patients-in-patna
gurudwara-providing-free-oxygen-cylinders-to-corona-patients-in-patna

पटना में कोरोना मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहा गुरुद्वारा

पटना, 10 मई (हि.स.)।बिहार में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद महावीर मंदिर के बाद गुरुद्वारा भी सेवा करने के लिए आगे आया है। राजधानी पटना के लोगों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर गुरुद्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों को मुफ्त में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर देगा। पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारा ने लोगों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन कैंप की शुरुआत पटना सिटी के कंगन घाट पर की है। यहां खाली सिलेंडर ले जाकर ऑक्सीजन भरा सकते हैं। तख़्त साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महिंदर पाल सिंह ढिल्लन ने सोमवार को फोन पर बातचीत में बताया कि शहर में बढ़ते महामारी और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ने यह निर्णय किया है।हर जरूरतमंद को मुफ्त में ऑक्सीजन दिया जाएगा। तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात 8 बजे तक कंगन घाट पर मुफ्त ऑक्सीजन देने का प्रबंध किया गया है। साथ ही जरूरतमंदों के लिए लंगर का भी प्रबंध है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले महावीर मंदिर न्यास ने इसकी शुरुआत की थी।साथ ही न्यास ने अपने 40 बेड का एक कोविड अस्पताल भी दो दिन पूर्व शुरू किया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in