सहरसा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा सह गुरु दक्षिणा उत्सव
सहरसा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा सह गुरु दक्षिणा उत्सव

सहरसा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा सह गुरु दक्षिणा उत्सव

सहरसा,05 जुलाई(हि.स.)। गुरु पूर्णिमा सह व्यास पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को परमहंस संत लक्ष्मी नाथ गोसाईं कुटी स्थित प्रभात शाखा में गुरू दक्षिणा उत्सव का आयोजन किया गया । मुख्य शिक्षक विष्णु कुमार के संचालन एवं प्रो. डाॅ इन्दुशेखर झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार खाॅ अपने बौद्धिक में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक उत्सव गुरु पूर्णिमा का आयोजन लक्ष्मी नाथ प्रभात शाखा, बनगाँव में हुआ। प्रातःकाल 7:30 बजे सभी स्वयंसेवक संघ की शाखा में प्रार्थना के पश्चात ध्वज पूजन किया। उन्होंने कहा कि संघ किसी व्यक्ति को गुरु ना मानकर परम तत्व भगवा ध्वज को गुरु माना है। क्योंकि भगवा ध्वज अनादि काल से हिन्दुओं का पथ प्रदर्शक रहा है जो अनंत काल तक पूजित रहेगा। उन्होंने वृहत रूप से संघ एवं उसके सम्पूर्ण इतिहास को बताते हुए स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उद्बोधन में श्री समाज ने गुरु की महत्ता बताते हुए कि गुरु हमारे जीवन में मोह और अज्ञानरूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। उन्होंने वर्तमान समाज की सामाजिक स्थिति एवं राष्ट्रीय समस्या आदि के ऊपर व्याख्यान देकर अपनी बातें समाप्त कीं। इस मौके पर कार्यक्रम में उमाशंकर खाँ, रोशन कुमार, पारस कुमार झा, गणेश जनगण, अमित कुमार, कन्हैया ठाकुर, ऋषभ, बाबू ,उत्सव, शुभम, पीयूष आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in