government-should-give-5000-unemployment-allowance-to-unemployed-youth-jitan-ram-manjhi
government-should-give-5000-unemployment-allowance-to-unemployed-youth-jitan-ram-manjhi

बेरोजगार युवक-युवतियों को 5000 बेरोजगारी भत्ता दे सरकार: जीतन राम मांझी

पटना, 14 मई (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने सरकार से बेरोजगार युवक-युवतियों को 5000 बेरोजगारी भत्ता देने का आग्रह किया है। हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वित्तीय संकट से जूझ रहे हमारे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए हमने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो उन्हें 5000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मंगलवार को जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था। मांझी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था, 'कई योजनाओं में केन्द्र के हिस्से का पैसा बिहार को नहीं मिल रहा, जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है। मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को कि बिना केन्द्रीय मदद के आपने आपदा की इस घड़ी में शिक्षकों का वेतन दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in